झूठी वफाई तेरी, झूठे तेरे वादे
मैं जान भी ना पाया तेरे इरादे
तेरे खातिर मैं ता जग छोड़ आया
तेरे खातिर मैं ता जग छोड़ आया
तेरे वास्ते मैं फिर भी पराया
तेरे वास्ते मैं फिर भी पराया
तूने जो दिया है सिला, मेरी वफाओं का
तूने जो दिया है सिला, मेरी वफाओं का
रास ना आये दिल को, रोए जार-जार
एक तेरा ही तो ख्वाब था सजाया
एक तेरा ही तो ख्वाब था सजाया
तेरे वास्ते मैं फिर भी पराया
तेरे वास्ते मैं फिर भी पराया
अश्को की बारिश हैं, और दिल है प्यासा
प्यार ही तो मांगा था, तुमसे ज़रा सा
अश्को की बारिश हैं, और दिल है प्यासा
प्यार ही तो मांगा था, तुमसे ज़रा सा
तुझे अपनी दुआओं में बसाया
तेरे वास्ते मैं फिर भी पराया
तेरे वास्ते मैं फिर भी पराया