LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Share icon
Lyrics
इस रात के लम्हे
संग मेरे काट ले
नींद को छेड़ के तू
संग मेरे जाग ले
इन् लबों को तू अपने लबों पे जगह दे
प्यार दे मुझे तू प्यार दे
ज़रा नज़दीक तू आने दे
प्यार दे मुझे तू प्यार दे
तुझे खुद के करीब लाने दे

धीमी सी आंच पे तेरे तन की
थोडा थोडा जलूं यूँ मैं
जो भी है ये हया मेरे मन की
आजा सौंपू तुझे ही मैं
इन् लबों को तू अपने लबों पे जगह दे
प्यार दे मुझे तू प्यार दे
ज़रा नज़दीक तू आने दे
प्यार दे मुझे तू प्यार दे
तुझे खुद के करीब लाने दे

Everybody's here to find the love
Everybody is talking having and I can sense the night
Day we owing to the night
To day where I stiffed away and I stiffed away

मेरी साँसों के संग मीलों चल तू
अपनी सांसें ज़रा ले के
करले मेरा सफर फिर रुक न तू
आके मेरी हदो पे
इन् लबों को तू भी अपने लबों पे जगह दे
प्यार दे मुझे तू प्यार दे
ज़रा नज़दीक तू आने दे
प्यार दे मुझे तू प्यार दे
तुझे खुद के करीब लाने दे

WRITERS

Abhendra Kumar Upadhyay

PUBLISHERS

Lyrics © Raleigh Music Publishing LLC, RALEIGH MUSIC PUBLISHING

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other