LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Share icon
Lyrics
मेरा सलाम लो तुम दिल को थाम लो
प्यार में हैं जीना मरना हाय हाय
मैं हूँ एक हसीना, मैं हूँ एक नगीना
मैं हूँ एक हसीना, मैं हूँ एक नगीना
नज़रों के तीर से, दिल की शमशीर से
घायल करे तेरा सीना हाय हाय
मैं हूँ एक हसीना, मैं हूँ एक नगीना
मैं हूँ एक हसीना, मैं हूँ एक नगीना

झूमूँगी, नाचूँगी, गाऊँगी मैं
हर दिल में आग लगाऊँगी मैं
झूमूँगी, नाचूँगी, गाऊँगी मैं
हर दिल में आग लगाऊँगी मैं
ऐसा तमाशा दिखाऊँगी मैं
आज होश सभी के उड़ाऊँगी मैं
तू मुझे जान ले, मुझको पहचान ले
तू मुझे जान ले, मुझको पहचान ले
मुश्किल कर दे जीना हाय हाय
मैं हूँ एक हसीना, मैं हूँ एक नगीना
मैं हूँ एक हसीना, मैं हूँ एक नगीना

नागिन सी बलखाके लहराऊँगी
छेड़ेगा मुझको तो डस जाऊँगी
नागिन सी बलखाके लहराऊँगी
छेड़ेगा मुझको तो डस जाऊँगी
मैं मार दूँगी या मर जाऊँगी
मैं आज हद से गुजर जाऊँगी
इस मुलाकात को, मेरी हर बात को
इस मुलाकात को, मेरी हर बात को
भूलेगा ज़ालिम कभी ना हाय हाय
मैं हूँ एक हसीना, और मैं हूँ एक नगीना
मैं हूँ एक हसीना, मैं हूँ एक नगीना
मेरा सलाम लो, तुम दिल को थाम लो
प्यार में हैं जीना मरना हाय हाय
मैं हूँ एक हसीना, और मैं हूँ एक नगीना
मैं हूँ एक हसीना, मैं हूँ एक नगीना

WRITERS

DILIP TAHIR, DILIP SEN SAMEER SEN

PUBLISHERS

Lyrics © Phonographic Digital Limited (PDL), Royalty Network, Sentric Music

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other