LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Bada Shaitan Hai Dil

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

बड़ा शैतान है दिल
अजी बेईमान है दिल
ये बड़ा शैतान है दिल
अजी बेईमान है दिल
ना जाने कब किधर किस पर
मचल जाए संभलना
बड़ा शैतान है दिल
अजी बेईमान है दिल
ना जाने कब किधर किस पर
मचल जाए संभलना
बड़ा शैतान है दिल

जाने कहाँ किस मोड़ पे
कोई हमें ऐसा मिले
जन्मों का जो साथी लगे
मिलते ही जो दिल छीन ले
कोई ना जाने किस महफ़िल
में वो महबूब मिले
दिल ना संभले नज़र- नज़र में ऐसे तीर चले
बड़ा नादान है दिल
अजी शैतान है दिल
नज़र का तीर जाने किस पे चल जाए संभलना
बड़ा शैतान है दिल
अजी बेईमान है दिल
ना जाने कब किधर किस पर
मचल जाए संभलना
बड़ा शैतान है दिल

रोके नहीं रुकता नहीं
बांधे कभी बंधता नहीं
किस पर कहाँ आ जाए दिल
इसका नहीं कोई यक़ीन
कैसे-कैसे रंग ये बदले
जब हो जाए जवान
इसमें क्या-क्या चलें आंधियां
जागें क्या तूफ़ान
अजी तूफ़ान है दिल
बड़ा शैतान है दिल
ना जाने कब किधर किस पर
मचल जाए संभलना
बड़ा शैतान है दिल
अजी बेईमान है दिल
ना जाने कब किधर किस पर
मचल जाए संभलना

संभलना
ला ला ला ला ला ला

WRITERS

ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, MEHRA PRAKASH

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other