LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Share icon
Lyrics
आ आ आ आ आ आ ओ ओ ओ
आँखों की है ये ख्वाहिशें के
चेहरे से तेरी ना हटे
नींदों में मेरी बस तेरे
ख्वाबों ने ली है करवटें
मैं तो तेरे रंग में रंग चुकी हूँ
बस तेरी बन चुकी हूँ
मेरा मुझमें कुछ नहीं
सब तेरा
मैं तो तेरे ढंग में ढल चुकी हूँ
बस तेरी बन चुकी हूँ
मेरा मुझमें कुछ नहीं
सब तेरा
सब तेरा

फिर दिल के रास्तों पे तेरी आहट जो हुई
हर धड़कन जश्न में है ये इनायत जो हुई

जिस पल तू साथ मेरे उस पल में ज़िन्दगी है
तुझे पा के पाया सब कुछ कोई ख़्वाहिश ही नहीं है
तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही साँस आ के रुके
मैं तुझको कितना चाहती हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही साँस आ के रुके
मैं तुझको कितना चाहती हूँ
ये तू कभी सोच ना सके

तैनू इतना मैं प्यार कराँ (तैनू इतना मैं प्यार कराँ)
एक पल में सौ बार कराँ (एक पल में सौ बार कराँ)
तू जावे जे मेनु छड्ड के (तू जावे जे मेनु छड्ड के)
मौत दा इंतज़ार कराँ (मौत दा इंतज़ार कराँ)
मैं तो तुझे मिल के जी उठी हूँ
तेरी धड़कन में छुपी हूँ
मेरा मुझमें कुछ नहीं
सब तेरा
मैं तो बस तुझसे ही बना हूँ
तेरे बिन मैं बेवजह हूँ
मेरा मुझमें कुछ नहीं
सब तेरा
सब तेरा (सब तेरा)

WRITERS

ABHIJIT SHARAD VAGHANI, AMAL ISRAR MALLIK, RAKESH KUMAR PAL, SANJEEV CHATURVEDI

PUBLISHERS

Lyrics © Universal Music Publishing Group

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other