आँखों की है ये ख्वाहिशें के
मैं तो तेरे रंग में रंग चुकी हूँ
मैं तो तेरे ढंग में ढल चुकी हूँ
फिर दिल के रास्तों पे तेरी आहट जो हुई
हर धड़कन जश्न में है ये इनायत जो हुई
जिस पल तू साथ मेरे उस पल में ज़िन्दगी है
तुझे पा के पाया सब कुछ कोई ख़्वाहिश ही नहीं है
तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
मैं तुझको कितना चाहती हूँ
तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
मैं तुझको कितना चाहती हूँ
तैनू इतना मैं प्यार कराँ (तैनू इतना मैं प्यार कराँ)
एक पल में सौ बार कराँ (एक पल में सौ बार कराँ)
तू जावे जे मेनु छड्ड के (तू जावे जे मेनु छड्ड के)
मौत दा इंतज़ार कराँ (मौत दा इंतज़ार कराँ)
मैं तो तुझे मिल के जी उठी हूँ
मैं तो बस तुझसे ही बना हूँ
WRITERS
ABHIJIT SHARAD VAGHANI, AMAL ISRAR MALLIK, RAKESH KUMAR PAL, SANJEEV CHATURVEDI