पूछो ना यार क्या हुआ दिल का करार क्या हुआ
पूछो ना यार क्या हुआ दिल का करार क्या हुआ
तुमपे हम मर मिटे हैं अभी से
पूछो ना यार क्या हुआ दिल का करार क्या हुआ
तुमपे हम मर मिटे हैं अभी से
हमको मिल गयी दुनिया प्यार की
फिर भी ये सवाल दिल में ये ख़याल
ना हो ये कहीं दूर के सपने
तुमपे हम मर मिटे हैं अभी से
अपने पास क्या अरमां के सिवा
यूँ तो मैं तुम्हें और क्या दूंगी
जो भी हैं मेरा मैं और मेरा प्यार
तुमपे एक बार सब लूटा दूंगी
चाहोगे तो मैं देखूंगी तुम्हें
कह दोगे तो फिर सर झूका लूंगी
तुमपे हम मर मिटे हैं अभी से