logo
Share icon
Lyrics
मेरे सर पर रखदो कान्हा अपने यह दोनों हाथ
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ
मेरे सर पर रखदो कान्हा मेरे सर पर रखदो कान्हा
अपने यह दोनों हाथ
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ

देने वाले जब बाके बिहारी धन और दौलत क्या मांगे
धन और दौलत क्या मांगे
श्याम प्रभु से मांगे तो फिर गाड़ी बंगला क्या मांगे
गाड़ी बंगला क्या मांगे
देने वाले जब बाके बिहारी धन और दौलत क्या मांगे
श्याम प्रभु से मांगे तो फिर गाड़ी बंगला क्या मांगे
मेरे जीवन में अब कर दो मेरे जीवन में अब कर दो
तू किरपा की बरसात
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ

जल रहे है राग द्वेष में ज्ञान का मार्ग दिखादो तुम
ज्ञान का मार्ग दिखादो तुम
जीवन नैया डोल रही है आके पार लगादो तुम
आके पार लगादो तुम
जल रहे है राग द्वेष में ज्ञान का मार्ग दिखादो तुम
जीवन नैया डोल रही है आके पार लगादो तुम
मेरा रास्ता रौशन कर दो मेरा रास्ता रौशन कर दो
छायी अन्धिआरी रात
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ

जो दुखियारे दर पे आए उनपे दया बरसाते हो
उनपे दया बरसाते हो
अपने प्यारे भक्तजनों को चमत्कार दिखलाते हो
चमत्कार दिखलाते हो
जो दुखियारे दर पे आए उनपे दया बरसाते हो
अपने प्यारे भक्तजनों को चमत्कार दिखाते हो
पावन है तेरा द्वारा पावन है तेरा द्वारा
आता में रहूं दिन रात
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ

श्याम तेरे ब्रिज की रज तो हर दौलत से महंगी है
हर दौलत से महंगी है
एक नज़र कृपा की कृष्ण हर इज्ज़त से महंगी है
हर इज्ज़त से महंगी है
श्याम तेरे ब्रिज की रज तो हर दौलत से महंगी है
एक नज़र कृपा की कृष्ण हर इज्ज़त से महंगी है
तेरे चरणों की सेवा करूं में तेरे चरणों की सेवा करूं में
प्रभु सुनलो मेरी बात
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ

WRITERS

Rakesh Sharma

PUBLISHERS

Lyrics © Phonographic Digital Limited (PDL)

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other