logo
Share icon
Lyrics
बे परदा घाव जो च्छुपाने नहीं आते है
लोग अपनो से गैर गैरों से अपने बन जाते है
जान लूटा देंगे पल भर में तुझपे
और दूजे ही पल इनके दिल भर जाते है

आँखो से आँसू अब छूट गये है
पहले थे टूटे और टूट गये है
आँखो से आँसू अब छूट गये है
पहले थे टूटे और टूट गये है
खेला था खेल तूने समझा खिलौना दिल को
तेरे बाद ज़िंदगी से रूठ गये है
आँखो से आँसू अब छूट गये है
पहले थे टूटे और टूट गये है

दूर जाने के बहानो को कहा मजबूरियाँ
भरा दिल तेरा तो फिर बढ़ गयी दूरियाँ
बहुत है तुझे तेरे हुष्ण पे गरूर
जाना वक़्त आने पर पद ही जाती है चेहरे पे झूरियाँ
सबको मज़े लेने है महोबबत के अलावा
सोने से पहले करता हर कोई प्यार का दावा
बाद में तो phone भी उठाए नहीं जाते
पहले घंटो घंटो चलता रोज़ इश्क़ का छ्लावा
अब तेरी तरह मैं भी जिस्मों पे मार चुका हूँ
नेकी छोड़ बदकार्मी में बढ़ चुका हूँ
तरसेगी तू तेरा RCR देखने को
मैं खुदके हाथों खुद को ही कतल कर चुका हूँ
अब नहीं तेरी यादों में रातों को कभी रोता
अब नहीं कहता किसी की बाहों में मैं नहीं सोता
इस कदर तोड़ा तूने मुझे ओह हसीना
के दर्द इस दिल को अब महसूस नहीं होता
यहाँ जिस्मो के प्यार थे
मैं रूहों में फ़ासस गया
ये एक गहरा दलदल था
मैं क्यू इसमे धस्स गया

आँखो से आँसू अब छूट गये है
पहले थे टूटे और टूट गये है
आँखो से आँसू अब छूट गये है
पहले थे टूटे और टूट गये है
खेला था खेल तूने समझा खिलौना दिल को
तेरे बाद ज़िंदगी से रूठ गये है
आँखो से आँसू अब छ्छूट गये है
पहले थे टूटे और टूट गये है

WRITERS

RCR

PUBLISHERS

Lyrics © Phonographic Digital Limited (PDL)

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other