logo
Share icon
Lyrics
जबसे तुझे देखा दिल को कहीं आराम नहीं
मेरे होठों पे एक तेरे सिवा कोई नाम नहीं

अपना भी हाल तुम्हारे जैसा है साजन
बस याद तुझे करता हूँ और कोई काम नहीं
बन गया हूँ मैं तेरा दीवाना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना ह्म्‍म्म
तुमसे प्यार हमें है कितना जान ए जाना
तुमसे मिलकर तुमको है बताना

तूने भी अक्सर मुझको जगाया रातों में
और नींद चुरायी मीठी मीठी बातों में
तूने भी बेशक़ मुझको कितना तड़पाया
फिर भी तेरी हर एक अदा पे प्यार आया
आजा आजा अब कैसा शर्माना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
तुमसे प्यार हमें है कितना जान ए जाना
तुमसे मिलकर तुमको है बताना ह्म्‍म्म
हो धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
तुमसे प्यार हमें है कितना जान ए जाना
तुमसे मिलकर तुमको है बताना

WRITERS

KUMAR SANU, ANUJA BHUSHAN DUA, RANI MALIK, ANURADHA PAUDWAL

PUBLISHERS

Lyrics © Universal Music Publishing Group

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other