LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Jeevan Dhaara [B.O.F]

2009

Samay Ke Darpan Mein

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
समय के दर्पण में
समय के दर्पण में
सुख दुःख अपना देखे
आओ हम तुम मिल जुल के एक सपना देखे
आओ हम तुम मिल जुल के एक सपना देखे

समय के दर्पण में
सुख दुःख अपना देखे
आओ हम तुम मिल जुल के एक सपना देखे
आओ हम तुम मिल जुल के एक सपना देखे

दूर बहुत ही दूर
बहुत ही दूर
कही बहरो में
दूर बहुत ही दूर
बहुत ही दूर
कही बहरो में
महक रही है धूल
खिले हैं फूल कई हज़ारो में
खेल रहे है आँख मिचौली
हम जोली प्यार के पहले सावन में
समय के दर्पण में
समय के दर्पण में
सुख दुःख अपना देखे
आओ हम तुम मिल जुल के एक सपना देखे
आओ हम तुम मिल जुल के एक सपना देखे

लाज से वो झाल में
लाज से वो झाल में
नहीं है चैन मिलन की बेला है
लोग कई है साथ भरी बारात
जिया अकेला है
उतर रही है मेरोई डोली
ओ हमजोली अषाओ के आंगन में
समय के दर्पण में
समय के दर्पण में
सुख दुःख अपना देखे
आओ हम तुम मिल जुल के एक सपना देखे
आओ हम तुम मिल जुल के एक सपना देखे

भूल गए हर बात सजनिया
भूल गए हर बात सजनिया
सेज सजन सजाने में
भेड़ जरा तू खोल
जो देखा वो भूल सपन सुहाने में.
देखा मैंने आँख जो खोली
ओ हम जोली प्यार ही प्यार ही जीवन में
समय के दर्पण में
समय के दर्पण में
सुख दुःख अपना देखे
आओ हम तुम मिल जुल के एक सपना देखे
आओ हम तुम मिल जुल के एक सपना देखे

WRITERS

ANAND BAKSHI, LAXMIKANT PYARELAL

PUBLISHERS

Lyrics © Universal Music Publishing Group

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other