LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Lunch Break

2023

Pushpak Vimaan

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
करू मैं गाली गलोच, फूँक कर हुए काले ये hot
छुआ तो खा लेंगे दोस्त
इस धुएं में टिकते नहीं bread (Bread)
हमारे साथ रहती वो force
और माँ करे दुआ हर रोज़
टिके रहे ज़मीन पे पाँव देखा पैसा जब
Something I’ve dealt with before
ये लोडू लोग हमें सिखा रहे उड़ाना यहाँ घर चाहिए
भाई को एक और (Bread)
इन्हें चाहिए ghost writer एक और
यहाँ खोसले को घोंसला दो एक और
ये भोसड़ीके बेकार हैं
दोस्त नहीं पर they call me calm लेकिन they call me बाप too
पच्चीस साल ऐसे देखे नहीं cartoon
Famous हैं बहुत लेकिन best कौन है जान तू ये
Industry plant मुँह में चमच है गाँडू के
खुद भी कम मिलूँ सिद्धांत से
Head butt मैं सीखा ज़िदाने से
ये level नहीं छू पा रहे छुपे ये
क्योंकि भाई ऊपर है पुष्पक विमान पे
और जब भी they sound like me याद आये कि बेटे गए बाप पे
इन लोंडों की चरबी निकाल दो uh
पियो रवि का जूता संभाल के
बजने सब जा रहे हैं Calm के यहाँ

Game में मैं meta लाऊँ पैसा लाऊँ लेके जाऊँ ऊपर
I don’t need to dumb it down लिखे जाऊँ फूँक कर
कोई नहीं करे fuck around बकरा हूँ भूखड़
जब दोनों आये back in the booth
See 'em packing their tools high jack करा game uh
भाई got the biggest bag in the room
जाये off the top of the dome
Jigga जैसा है zone यहाँ

चढ़े जाऊँ ऊपर
बोले जाऊँ मुँह पर
थूक कर, अक्षरों से हूँ जादूगर
लौंडे हैं किलसते पर न करे diss भूलकर
जिगरे में जाने सारे ABJ
चढ़े जाऊँ ऊपर
आँखों देखी बोलूँ जब मैं देखूँ scene घूरकर
Rapper हैं कमरे पैसा सौ की गाँड चूमकर
समझे खुद को Tarzan अपने बाप की झांटें झूल कर
बंदे हैं उदाहरण चुतियापे के सबूत पर
Common, यहां बंदे हैं ज़बान से सख्त
चल To be honest कौन सी का चल रहा है luck
हम भगवान हैं rap के
तू है खाली भक्त
तुझपे है खाली वक्त
Bro तू है जाली, huh
Look शादी है बेगानी जब
तू क्यों डोलरा दीवाने
साले बेईमान हैं सब
मरे बेमौत हैं जब
तेरा भाई खोले katana
Rapper हो रहे रवाना
यहाँ खामखा की बातें 'naw pooch' जैसे Kurama
मैं लाया नया ज़माना
बनाते रहियो बहाना
यहाँ गाने बने मजामा
वहाँ गालियाँ जले रोज़ाना
वो बोली मुझे रोज़ आना
और आए जब भी rose लाना
मैं देखा काफी धोखा सोचा क्यों ही रहा loyal
बंदियों का है भरोसा ना
ये बेचें खाली आलू मुझे खाना है samosa जहाँ
मैं यहाँ नहीं खड़ा होता तो तू वहाँ पे खड़ा होता ना
ये बातें काफी गहरी बेटा शब्दों में ना खोना ना

बस रातो खाली तैरते (हांजी)
और चले अपने पैर पे (Yah)
Industry देखूं और लगे 'the fuck is a fair play' (Fuck is a fair play)
यहाँ सर पे है सपनों का जाला
और सांपों के सर पे है नेवले (वाह भाई वाह)
आपस में दोस्त ये मिलके निचोड़ रहे
तभी हम खुले में इनकी माँ छोड़ रहे, get it

सारे पैसे सदा गाना गोंथा
Pukky पीके उसी रोला पोंथा
Gian Singh था मुंडा गुंडा
मेरे पिंडच सीधे पिंडे इक drop विय नै दुल्या
Weed man I get it in a box like a soota
तू दूर very वाज मारी पर सानु ने सुंया
Phone चोवी Kenta वाजथा Cam वी नै मुक था
उसीन थेनू फरल्या था कुतल्या कुसरा
सा रे ग मा I get this shit poppin पटाका
Back in bagga with my चाची rollin out the आटा
हरा भरा fresh of the तवा ब्लक्का ब्लक्का
Sharma था काटा उल्लू कपटा
तू सानु खान या मैं पैसा कोमोंथा chop the धाना the महाराजा
Smokin on some जाजा big bag पारा
I'm on my way to the सुनयारा uh

WRITERS

ABHIJAY NEGI, IQBAL SATHI, SIDDHANT SHARMA

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other

From This Artist